रांची। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में समिति की ओर से शिक्षकों के प्रतिनियोजन, सेवा संपुष्टि, निलंबन आदि से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति की ओर से जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत कुल 120 शिक्षकों को ग्रेड-1 से ग्रेड-2 में कालबद्ध प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत कुल 144 शिक्षकों की सेवा संपुष्ट करने का निर्णय भी समिति की ओर से लिया गया। समिति ने सेवानिवृत्त शिक्षिका कमला साहू, राजकीय मध्य विद्यालय, ललगुटवा को ग्रेड-2 ग्रेड-3 में प्रोनत्ति देने का निर्णय लिया।
बैठक में समिति ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय वेतांगी, बुढ़मू अंचल के शिक्षक राजबल्लभ मालाकार की सेवा बर्खास्त करने का निर्णय लिया।
वह काफी दिनों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।
समिति की ओर से तीन शिक्षकों के विरुद्ध पूर्व में किए गए विभागीय कार्रवाई का अनुमोदन करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही उपायुक्त के आदेश अनुसार पूर्व के शिक्षकों के किये गये प्रतिनियोजन आदेश को अनुमोदित करने का निर्णय भी बैठक के दौरान लिया गया।