गुमला। गणतंत्र दिवस समारोह और 27 जनवरी को नक्सलियों के बिहार-झारखंड बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। रविवार की रात गुमला जिले में कई थानों की पुलिस ने विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व अतिथिशालाओं में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों के पंजीकरण पुस्तिका और यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की गई। पुलिस ने कई कमरों की तलाशी भी ली।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को पुलिस टीम ने थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सबसे पहले लोहरदगा रोड स्थित जयपुर रेस्टोरेंट में छापामारी की। यहां कमरों की तलाशी ली गई और कमरों में ठहरे लोगों से पूछताछ की गई। यहां ठहरने वाले लोगों की संख्या का रजिस्टर से मिलान किया गया। इसके बाद पुलिस ने पटेल चौक स्थित होटल निपरा में छापामार ठहरने वालों की रजिस्टर को खंगाला गया और होटल के सभी कमरों की तलाशी ली गई। इस दौरान होटल में ठहरे लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद टीम हाई स्कूल रोड स्थित होटल ज्योति पहुंची। यहां सीसीटीवी की जांच की गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यह अभियान चलाया गया। होटल संचालकों को शख्स हिदायत दी गई कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।