खूँटी। तोरपा प्रखण्ड अंतर्गत मरचा पंचायत में विगत दिनों में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए कुछ स्थानीय ग्रामीणों के घर विधायक कोचे मुंडा और खूँटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने भाजपा कार्यकर्ता एवं सांसद प्रतिनिधियों के संग सभी प्रभावित ग्रामों में जाकर हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किये गए मनबहाल तोपनो बनाबिरा चंदाटोली, जोहन बुढ़ बनाबिरा दसाटोली एवं झारियो तोपनो तुड़ीगड़ा निवासी के घर एवं फसलों का जायजा लिया।
इस दौरान साथ ही वनविभाग के अधिकारियों को भी बुलाया। वन विभाग के अधिकारियों में क्षेत्र के अधिकारियों के साथ सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी अर्जुन बड़ाईक पहुँचे थे। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के पदाधिकारी शायद ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं। इसे केयर करें।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में हमेशा से हाथियों के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त रहने के बावजूद वन विभाग के द्वारा पूर्व में ही ग्रामीणों को सहयोग एवं संकेत क्यों नही प्राप्त होता है, इससे तो यही प्रतीत होता है कि जितने भी वन विभाग के कर्मचारी इस क्षेत्र में कार्यरत हैं वो अपनी कार्यों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ होकर नहीं कर रहे हैं। भविष्य में ऐसी उदासीनता दिखने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे।
मौके पर उन्होंने वन विभाग के द्वारा मरचा एवं उडिकेल के विभिन्न ग्रामों एवं टोला के नौजवानों के बीच टॉर्च का वितरण किया जिससे भविष्य में इस तरह के मामले होने पर हाथियों को रास्ता दिखाकर भागने में सहायक होगा। सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी अर्जुन बड़ाईक ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी के घरों में आकर वनरक्षी कागजी कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा। साथ ही हाथियों को दूर भगाने के लिए वन विभाग गाँव के लिए और भी टॉर्च उपलब्ध कराएगी।
हाथियों को भड़काने के बजाय पटाखा और टॉर्च के सहारे सीमा पार करें – मनोज
इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने ग्रामीणों को हाथी भगाने के लिए पटाखा उपलव्ध कराये। उन्होंने कहा क्षेत्र में नौजवान युवकों से मेरा आग्रह है कि हाथियों को पत्थर इत्यादि से मार कर उन्हें परेशान न करें बस पटाखे एवं टॉर्च के मदद से उन्हें रास्ता दिखाकर जंगल की ओर जाने के लिए मदद करें, इस निमित उन्होने युवाओं के बीच पटाखें का वितरण किया।
विदित हो कि हाथी से प्रभावित मामले की सूचना भाजयुमो मंडल महामंत्री केशव कुमार एवं भाजपा पंचायत अध्यक्ष फगुनाथ सिंह ने विधायक एवं खूँटी जिला सांसद प्रतिनिधि को दूरभाष के माध्यम से दिया था।
मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भगीरथ राय, मंडल महामंत्री महाबीर साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि दीपक तिग्गा, भाजपा पूर्व पंचायत अध्यक्ष संदीप केसरी इत्यादि उपस्थित थे।