जयपुर, 16 फ़रवरी (स्वदेश टुडे)। जयपुर जंक्शन पर बुधवार सुबह यार्ड में मेंटेनेंस के लिए जा रही रेल का इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया। पिट लाइन से अचानक इंजन के साथ डिब्बा पटरी से उतरने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत रिस्टोरिंग के निर्देश दिए। रेलवे के अधिकारी मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। रेलवे इंजन और डिब्बा पटरी से उतरने की वजह से रेलवे स्टेशन पर कई रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई।
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने रीस्टोरिंग का कार्य शुरू कर दिया और इंजन को तुरंत पटरी पर लाने का प्रयास किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना पर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। रेलवे इंजन और डिब्बा पटरी से उतरने की वजह से रेलवे स्टेशन पर कई रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई। स्टेशन से आने-जाने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट रवाना हुई।
कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने इंजन और डिब्बे को पटरी पर लाने में सफलता हासिल की। ट्रेन के पटरी से उतरने के स्पष्ट कारणों का रेलवे के अधिकारी पता लगा रहे है। यार्ड में लोको के डिरेल होने पर बुधवार को तीन रेल सेवाएं अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुई है।