शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। हालांकि इसकी तीव्रता कम होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार दिन में 10 बजकर 51 मिनट पर कांगड़ा में भूकंप के झटके कुछ सेेकेण्ड तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई। भूकम्प का केंद्र कांगड़ा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने बतया कि भूकंप से जिले में कहीं भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-चार व पांच में आता है। साल 1905 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा व चंबा में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार लोग मारे गए थे। पिछले कुछ वर्षों में कांगड़ा सहित हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में अनेक बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।