वाशिंगटन। कहते हैं कि दुनिया में सबसे ताकतवर चीज समय है। इसे अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पयेंडा की मौजूदा हालत से अच्छी तरह समझा जा सकता है।
कभी अफगानिस्तान के वित्त मंत्री के रूप में खालिद पयेंडा (Khalid Payenda) ने देश की संसद में 6 अरब डॉलर का बजट पेश किया था।
अब वे अमेरिका (America) की राजधानी वाशिंगटन डीसी में अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए एक उबर (Uber) ड्राइवर का काम कर रहे हैं। पिछले साल तालिबान के देश पर कब्जा करने से ठीक पहले पयेंडा अफगानिस्तान से भागकर अमेरिका पहुंच गए थे।
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार बच्चों के पिता खालिद पयेंडा ने कहा कि ‘इस काम ने उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी महसूस करता हूं। इसका मतलब है कि मुझे हताश होने की जरूरत नहीं है।
उबर में ड्राइवर का काम करने के साथ ही पयेंडा जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाते भी हैं और कभी-कभी थिंक-टैंक की बैठकों में भाषण देते हैं।’
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम