गुरुवार का राशिफल: चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी, गुरुवार, 24 मार्च 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।
24 मार्च को मीन राशि में बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. 15 मार्च को ही सूर्य का मीन राशि में गोचर हुआ था और अब 24 मार्च को बुध भी इस राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. दोनों ग्रह अप्रैल तक मीन राशि में साथ रहेंगे. ज्योतिषिविदों का कहना है कि मीन राशि में बुधादित्य योग के निर्माण से पांच राशि के जातकों को बड़ा लाभ होगा. आइए जानते हैं ये 5 लकी राशियां कौन सी होंगी.
वृषभ- वषभ राशि के जातकों की आय में इजाफा होने का योग बन रहा है. इस राशि के जातक आर्थिक रूप से ज्यादा प्रबल रहेंगे. करीब 15 दिन तक अलग-अलग स्रोतों से धन आता रहेगा. कारोबारी वर्ग के जातक भी विशेष लाभ प्राप्त करेंगे.
मिथुन- सूर्य-बुध की कृपा से मिथुन राशि के जातकों को भी खूब लाभ होगा. नौकरी और व्यापार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. आय में इजाफा होगा और तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. अचानक से धन प्राप्ति होगी और खर्चों पर भी कंट्रोल रहेगा.
कर्क- बुधादित्य योग से कर्क राशि के जातकों का भी भाग्योदय होगा. इस राशि के जातक प्रत्येक कार्य में सफलता हासिल करेंगे. इस बीच विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है. 15 दिनों की यह अवधि कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.
कन्या- इस राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्य योग बहुत फलदायी रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. अच्छे लोगों से मुलाकात होगी. दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले आर्थिक मोर्चे पर बड़ा लाभ उठाएंगे.
कुंभ- मीन राशि में बुधादित्य योग का निर्माण कुंभ राशि वालों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा. कर्ज में दिया रुपया वापस लौट सकता है. वाणी पर संयम होने से रिश्तों में मिठास आएगी. दोस्तों-रिश्तेदारों का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा.
मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। कारोबार अच्छा चलेगा और कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी। आकस्मिक धनलाभ की संभावना रहेगी। काम की अधिकता रहेगी, जिससे थकान का अनुभव हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल होगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल रहने से आय में वृद्धि के योग रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ किसी यात्रा का आयोजन हो सकता है। दामप्तय जीवन खुशहाल रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें।
तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। अनावश्यक खर्च अधिक होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। इसलिए वाणी पर संयम रखें।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धन लाभ की संभावना रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा और कार्य सफल होंगे। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें और सेहत का ध्यान रखें।
धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां अच्छी चलेगीं और कार्यों में भी सफलता मिलेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों से भी कलह हो सकती है। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। पैसों के लेन-देन से बचें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। इसलिए खान-पान का ध्यान रखें।
मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव का अनुभव करेंगे। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम