लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ में दो नगर निगम बनाने की मांग को लेकर स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में समिति ने लिखा है कि लखनऊ की बढ़ती आबादी को देखते हुए ऐसा करना अपरिहार्य हो गया है। महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि रक्षामंत्री को पत्र के माध्यम से दो नगर निगमों की जरूरत से अवगत करा दिया गया है।
भाजपा के जीत पर मिठाई बांटी तो लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, सरकार देगी 2 लाख मुआवजा
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए शासन से परिसीमन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। आबादी, संसाधन, संतुलित व व्यापक विकास के लिये दो नगर निगम स्थापित करने का यह उपयुक्त समय है। पत्र में लिखा गया कि लखनऊ की आबादी पैंतालीस लाख है तथा वर्तमान में 110 वार्ड हैं।इसके अलावा 88 गांवों को नगर निगम की सीमा के अंतर्गत लाया गया है। कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री द्वारा इस क्षेत्र में ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस कॉरिडोर, डीआरडीओ कार्यालय, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे आदि का शिलान्यास किया गया।
‘जिन राज्यों में हिंदू कम हैं, उन्हें अल्पसंख्यक घोषित किया जा सकता है’
इन सभी के माध्यम से इस क्षेत्र में व्यापक औद्योगिक व रोजगार परक गतिविधियों का विस्तार हो रहा है। आईटी हब के रूप में यहां सम्भावना बढ़ रही है। इसके चलते स्वच्छता कूड़ा, निस्तारण, शुद्ध पेयजल, विद्युत की समुचित व्यवस्था व जन परिवहन की व्यापक व्यवस्था की आवश्यकता है।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसके अलावा करीब 550 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल व पैतालीस लाख से अधिक आबादी के कारण भी दो नगर निगम की स्थापना लोकहित में जरूरी हो गया है। दो नगर निगमों के माध्यम से जन कल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन भी सुगम हो जाएगा।