सुपौल। बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री विधायक नीरज कुमार सिंह बबलु क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान छातापुर पहुंचकर विभिन्न पंचायतों के दौर के क्रम राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक पुष्पलाल मेहता के परिजनों से मुलाकात की।
मंत्री ने परिजनों को उचित न्याय दिलाने का भरोसा देते सभी आरोपित की जल्द गिरफ्तारी होने का आश्वासन दिया। शोक संवेदना व्यक्त करते मंत्री श्री बबलु ने कहा कि भले ही पारिवारिक कलह के कारण हत्या हुई हो, हत्यारा कौन है और किस कारण से हत्या की गई है, सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। बताया कि पुलिस के अघिकारियों से बात हुई है जल्द से जल्द सभी हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। फरार रहने की स्थिति में हत्योरोपियों के घर की कुर्की जब्ती करने को कहा। पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर घटना का उद्भेदन जल्द कर लेने का आश्वासन दिया है। इसके बाद मंत्री श्री बबलु चरणै पंचायत में स्थानीय लोगो से मुलाकात कर जनसमस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात भी की।