रांची : नुपुर शर्मा के बयान पर आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को राजधानी के मेन रोड में हिंसक प्रदर्शन किया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये। पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी। उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। उसके बाद ही भीड़ पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद डेली मार्केट थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं, कई अन्य क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गयी है।
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को मेन रोड में कुछ प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी दौड़ी। इसी दौरान डेली मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी। देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई। मेन रोड में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद डेली मार्केट के पार्किंग एरिया में दो दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गयी। उनके शीशे तोड़ दिये गये। इसके अलावा कई मोटरसाइकिलें भी तोड़ी गयीं। हंगामे के बाद से मेन रोड की तकरीबन सभी दुकानें बंद हो गईं हैं।
घटनास्थल का आइजी और डीआइजी ने किया निरीक्षण
घटना को लेकर आइजी अखिलेश झा और रांची रेंज के डीआइजी और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय से भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी को लगी चोट
उपद्रवियों की पत्थरबाजी में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी घायल हुए हैं। सेंटेविटा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है । सिटी एसपी अंशुमन कुमार और डेली मार्केट के थानेदार अवधेश ठाकुर भी चोटिल हुए है।वहीं पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और जवानों को चोट लगी है।
प्रशासन ने किया ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल
उपद्रवियों की पहचान के लिए प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग की गयी, ताकि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा सके और उन पर कार्रवाई की जा सके।