रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। बताया जाता है कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होगा।
इस संबंध में जैक की ओर से बताया गया है कि पंचायत चुनाव में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रही और मूल्यांकन कार्य की गति प्रभावित हुई। लेकिन अब मूल्यांकन कार्य सभी जिलों में पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बताया जाता है कि यह कार्य 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जैक ने संभावना जताई है कि जून के अंतिम या जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट के बाद बड़ी संख्या में राज्य के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं।