रांची। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती दिख रही हैं। रांची एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद बंधु तिर्की के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बंधु के ख़िलाफ 21 मई, 2018 को आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अनगड़ा के सीओ छवि बाला बाड़ा ने बंधु के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बंधु पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
Previous Articleतस्करी कर ले जाए जा रहे गायों को पकड़ा
Next Article इन पुलिसकर्मियों का जल्द होगा तबादला