गिरिडीह: कोलकाता से गिरिडीह के धनवार आ रहे है दिलीप यादव (28) का शव शुक्रवार की सुबह यात्री परिवर्तन बस में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक दिलीप यादव धनवार के बल्हारा के नैयाथाडीह गांव का रहने वाला था। बस में युवक का शव होने की सूचना धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को बस के कंडेक्टर ने ही दिया। मृतक के चाचा तो कुछ देर में ही वितु मॉल पहुंच गए, जहां बस खड़ी थी ।
बताया जाता है कि दिलीप बीते बुधवार को रोजगार के लिए अपने गांव नैयाथाडीह से कोलकाता गया हुआ था। लेकिन दो दिन बाद ही शुक्रवार को दिलीप यादव वापस गांव लौट रहा था। दिलीप गुरुवार की देर रात बस में कोलकाता में बैठा था, तो बिलकुल बेहतर था।
शुक्रवार की सुबह जब परिवर्तन बस यात्रियों को लेकर धनवार के बीटू मॉल पहुंची, तो कंडक्टर ने सबों को उतरने के लिए आवाज लगाया। इस दौरान सभी यात्री नीचे उतरने लगे, लेकिन दिलीप जब सोया रह गया, तो एक यात्री ने कंडक्टर को जानकारी दिया की एक युवक अपनी सीट पर सोया हुआ है। जब कंडक्टर ने युवक दिलीप यादव को उठाया, तो उसकी मौत हो गई। युवक की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।