नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के नतीजे आ गए हैं। यहां एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है। सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वे में साफ हो गया है कि यहां के लोग फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी चाहते हैं।
एबीपी चैनल के लिए किए गए सर्वे के अनुसार बीजेपी को 182 सीटों पर 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 32% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। इस बार पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने वाली आम आदमी पार्टी कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा रही है।
ओपिनियन पोल में राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 135 से 143, कांग्रेस को 36 से 44 और आम आदमी पार्टी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में भी 0-2 सीट आ सकती है।
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी का कामकाज कैसा लगा। इस सवाल के जवाब में 60 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा बताया।
वहीं, 22 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को खराब बताया। इसके अलावा 18 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को औसत माना।