नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को नई एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में चीन नहीं जाने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चीन में खतरनाक संक्रमण को देखते हुए उस देश की यात्रा से परहेज करना ही बचाव है। वुहान शहर में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए उड्डयन मंत्रालय से बात की गई है। विशेष विमान और यात्रियों को अलग रखने की व्यवस्था भी कर दी गई है। चीन की तरफ से जवाब आत ही विदेश मंत्रालय भारतीयों को वहां से निकालने का शीघ्र प्रयास करेगा।
इस बीच सभी 21 हवाई अड्डे पर चीन के शहरों से आने वाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था कर दी गई है। अब वहां हेल्प डेस्क की भी शुरुआत कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण चीन में अबतक पौने दो सौ लोगों की मौत हो चुकी है।