मॉस्को। रूस ने गुरुवार को कहा है कि कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण वह चीन के साथ लगने वाली अपनी सीमा बंद कर रहा है। साथ ही चीनी नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा देने पर भी रोक लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने एक सरकारी बैठक में बताया कि दूरस्थ पूर्व में (चीन के साथ लगने वाली) सीमा बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे कदम उठाने ही होंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार से चीनी नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा जारी करना बंद कर दिया गया है, जिसका प्रयोग सुदूर पूर्व पश्चिमी रूस के कुछ हिस्सों के लिए किया जाता है। साथ ही रूस ने अपने नागरिकों को चीन की यात्रा ना करने और चीन में रूसी दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि रूस में अभी तक कोरोनावायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। पर एहतियात के तौर पर सरकार ने ये कदन उठाए हैं।