कोडरमा। गांव स्तर पर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाते हुए आजीविका का स्रोत बढ़ाने के साथ-साथ वन रक्षा-बंधन के तहत स्वच्छ पर्यावरण मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
उपायुक्त आदित्य रंजन स्वयं गांव में घूम-घूमकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जागरूक करते रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त कोडरमा की पहल से हर घर पौधा, घर-घर पौधा मुहिम की शुरुआत की गयी।
जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को 2 से 5 पौधे दिये जा रहे हैं। ये सारे पौधे फलदार पौधे हैं जैसे कटहल, आम, काजू, नींबू, पीपल इत्यादि पौधे ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में लगाने के लिए दिये जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इस साल जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा गांव स्तर पर ग्रामीणों को फलदार पौधा दिया जा रहा है ताकि वे अपने घरों में लगाएं और उनका संरक्षण करें ताकि आने वाले समय में ये पौधे उनके लिए आजीविका का स्त्रोत के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण का साधन बनें।
उन्होंने कहा कि इस साल पूरे जिले में करीब एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर घर पौधा वितरण किया जा रहा है।