Palamu : पलामू में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम के लिए जिला खनन पदाधिकारी पंडवा एवं मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया, जहां खनिज का भंडारण पाया। त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य करवा रहे संवेदक से स्पष्टीकरण कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा। ऐसा नहीं करने पर नियम संगत कार्रवाई करने की बात कही।
जिला खनन पदाधिकारी ने 20 एवं 21 सितंबर को लगातार दो दिन हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले 20 सितंबर को डीएमओ पण्डवा पहुंचे एवं अंचल के तुकबेरा में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण कि क्रम में पाया कि प्लांट में 10 एमएम का 7500 घनफीट एवं 20 एमएम का 5 हजार घनफीट स्टोन चिप्स रखा हुआ है, जिसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की तो पाया कि खनिज विक्रेता के द्वारा किसी प्रकार निबंधन स्वीकृति नहीं ली गयी है। निबंधन प्राप्त किए बिना ही खनिज की व्यवसाय किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता शैलेन्द्र कुमार सिंह से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही ससमय जवाब नहीं दिए जाने पर नियम संगत कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया।
इसी प्रकार 21 सितंबर को मेदिनीनगर अंचल के जोरकट में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट एवं पत्थर चटटी बेतला रोड डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज समीप मिक्सिंग प्लांट की जांच की, जहां पर 2500 सौ घनफीट स्टोन चिप्स, 1500 सौ स्टोन चिप्स डस्ट, वही जोरकट में 25 हजार घनफीट स्टोन चिप्स एवं एक हजार स्टोन डस्ट पाया जिस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता रणधीर कुमार सिंह एवं जीएस कंस्ट्रक्शन, गुरुजीत सिंह से स्पष्टीकरण करते हुए सात दिनों के अंदर जवाब मांगा।
इसे भी पढ़ें : बाबूलाल ने मोदी को तीसरी बार PM बनाने का किया आह्वान