Kathmandu : नेपाल के बझांग जिले में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे बझांग में कच्चे घरों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है। भूकम्प मान केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहला झटका दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। उसके बाद दूसरी बार 3 बजकर 6 मिनट पर फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र बझांग जिले के ही चैनपुर में था, जिसकी तीव्रता 6.2 बताई गई है।
तिब्बत से सटे बझांग जिले के भूकंप का असर उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली तक महसूस किया गया। यह काठमांडू से 458 किमी की दूरी पर है। इसका असर नेपाल के पश्चिमी जिले कैलाली, कंचनपुर, लुम्बिनी तक महसूस किया गया है। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक नेपाल के बझांग में कच्चे मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें : उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके