Gumla/Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कौशल विकाल के लिए जो ट्रेनिंग सेंटर जिला स्तर पर चल रहे थे, उन्हें अब प्रखंड स्तरों पर शुरू किया गया है। बदलते समय और मांग के अनुरूप हुनरमंद होना जरूरी है। तकनीकी रूप से भी सशक्त होना होगा। ऐसा नहीं होने पर इंसान की जगह मशीन ले लेगा। सीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं। हाल ही में महिला एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी झारखंड ने की। यहां के खिलाड़ियों को आपकी सरकार सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि सरकारी नियुक्ति में भी आगे लाने पर विचार कर रही है। मौका था “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का। कार्यक्रम गुमला के कसीरा पंचायत के छापर टोली में आयोजित की गई थी।
समस्याओं का हो रहा समाधान, योजनाओं का मिल रहा लाभ
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की 80 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है। सरकार गठन से पूर्व मैंने कहा था हमारी सरकार का संचालन गांव और पंचायत से होगा। राज्यवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए, यहां के लोगों को प्रखंड कार्यालय और जिला मुख्यालय नहीं बुलाएगी, बल्कि आपकी सरकार खुद आपके द्वार आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार तीसरी बार चरण का “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन गांव और पंचायत में कर रही है। आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सीएम ने कहा इस तरह के उत्सव और त्यौहार रूपी शिविर का आयोजन होता रहेगा। गांव को मजबूत किए बिना राज्य को सशक्त नहीं कर सकते। यही वजह है कि आपकी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी। इसके लिए हम सब को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा।
बेहतर शिक्षा के लिए हो रहा कार्य
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में छात्र-छात्राओं और युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। बेटियों की पढ़ाई नहीं छूटे, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। वहीं उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया गया है। सरकार इस योजना के तहत पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग करेगी। राज्य सरकार यहां के दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। वर्तमान में गुमला के चार बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। पूरे राज्य में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने की योजना है। फिलहाल राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है।
जरूरतमंदों को देंगे आवास
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पात्र वंचित गरीबों के आवास को स्वीकृति नहीं दी। परंतु आपकी सरकार राज्य के जरूरतमंद आठ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी। हर गरीब का अपना आवास होगा। सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख गरीबों का अपना घर होने के सपने को पूरा करेगी। अगर जरूरत हुई तो योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद बिना अपना आवास के न रहे। एक-एक पाई इकट्ठा कर जरूरतमंदों को आवास देंगे।
पूर्वजों की लड़ाई व्यर्थ नहीं जाने दें
सीएम हेमंत सोरेन ने हड़िया, शराब निर्माण और बिक्री काम से जुड़ी महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे कार्य से जुड़ी महिलाएं अपने सर पर योजना की गठरी रखे। सरकार फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 50 हजार रुपए इस काम से जुड़ी महिलाओं को उपलब्ध करा रही है ताकि ये भी सम्मानजनक आजीविका से जुड़ सकें।
यह जानना भी जरूरी…
- गुमला में 625 करोड़ रुपए की लागत से 800 किमी ग्रामीण सड़क एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 300 करोड़ रुपए की लागत से 200 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है।
- नौ सिंचाई योजना का कार्य 242 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। 25 हजार एकड़ जमीन सिंचित करने का लक्ष्य
- विभिन्न पेंशन योजना के तहत 92 हजार 225 लाभुकों को स्वीकृति पत्र
- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 25 हजार 332 किशोरियों को लाभ
- बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 3804 लाभुकों को स्वीकृति पत्र
- मुख्यमंत्री पशुधन विकाए योजना के तहत 1050 लाभुकों को स्वीकृति पत्र
- सामुदायिक वन पट्टा के लिए 95.14 (एकड़) भूमि
- साईकिल वितरण योजना के तहत 500 साईकिल का वितरण समेत अन्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया
ये रहे मौजूद
मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, गुमला विधायक भूषण तिर्की, सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीआईजी, डीसी, एसपी सहित जिला के कई पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण और लाभुक मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : कारोबारी जय सिंघानिया के ठिकानों पर IT की दबिश