Ranchi : राजधानी रांची में करीब 4500 ई-रिक्शा चल रहे हैं। सभी के लिए जल्द ही रूट पास जारी किये जाएंगे। इसको लेकर रांची निगम प्रशासक अमित कुमार ने शनिवार को अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस को निगम पदाधिकारियों के साथ मिलकर रूट का सर्वे करने का निर्देश दिया।
प्रशासक अमित कुमार ने 10 जनवरी तक रूट का सर्वे रिपोर्ट तैयार कर दिखाने का निर्देश दिया है। रूट तय होने और रूट पास जारी होने के बाद निर्धारित रूट में ही ई-रिक्शा को चलाना होगा। अगर कोई ई-रिक्शा निर्धारित रूट पर नहीं चलता तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
वहीं, बैठक में डीटीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि 4500 ई-रिक्शों में पहले से मात्र 1400 ई-रिक्शों का ही पास जारी किया गया था। इसलिए कई ई-रिक्शे बिना पास के चल रहे हैं। एक ओर तीन फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर रोड के किनारे ई-रिक्शे खड़े रहने से जाम लग जाता है।
अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि ई-रिक्शा का नया रूट पास जारी होने से भीड़ पर नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा जल्द ही 244 सिटी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। बस आने के बाद प्रमुख सड़कों में ई-रिक्शों के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी।
नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाई तो होगी कार्रवाई
प्रशासक ने कहा कि एमजी रोड, हरमू रोड, रातू रोड सहित अन्य मार्ग में ऐसा लगातार देखने में आ रहा है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक और कर्मचारी अपनी दुकान के बाहर ही वाहन पार्क करते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार के चार साल पूरे, सूबे को मिली 4547.69 करोड़ की सौगात
इसे भी पढ़ें : इज्जत लूटने वाला पुलिस का ड्राइवर सस्पेंड, नौकरी भी खतरे में
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैडर के 6 IAS सचिव रैंक में प्रमोट, 8 को बनाया गया स्पेशल सेक्रेटरी
इसे भी पढ़ें : अब 50 साल की उम्र से ही मिलेगा पेंशन : सीएम हेमंत
इसे भी पढ़ें : दो ट्रकों के बीच आया मजदूर, फिर…
इसे भी पढ़ें : म*रे बच्चों को जिंदा करने की फिराक में घरवालों ने कर डाला यह काम
इसे भी पढ़ें : ‘दूसरा पुलवामा’ की धमकी देने वाला निकला झारखंड का लड़का