News Samvad : हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की आज शादी हो गई। पुलिस के पहरे में दोनों की शादी हुई। दिल्ली के द्वारका में एक वैंकवेट हॉल में दोनों ने शादी की है। दोनों में गुजरे चार साल से खुल्लम-खुल्ला प्यार-व्यार चल रहा था। दोनों लंबे समय तक बिहार के पुर्णिया में किराये पर रहे। शादी की तस्वीरें सोसल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। लेडी डॉन अनुराधा शादी की लाल ड्रेस में नजर आ रही है, वहीं काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा और सदरी में दिखा। अपनी शादी में लेडी डॉन खुद गाड़ी चलाकर पहुंची। शादी में परिवार के लोग भी शरीक हुये। शादी में पुलिसवाले बराती और साक्षी बने।
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेरी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच द्वारका के वैंकवेट हॉल तक लाया गया। अपराध जगत के बेताज बादशाह गैंगस्टर काला जठेरी की जुर्म की फाइल काफी मोटी है। वहीं, अनुराधा के खिलाफ भी कई केस दर्ज है। गैंगवार की आशंका को देखते हुये पुलिस अलर्ट मोड में थी। साल 2017 में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा काला जठेड़ी के करीब आई थी। जेल गेट से लेकर विवाह मंडप तक सुरक्षा तगड़े थे। कोर्ट ने दिन के 10 बजे से दिन के 4 बजे तक के बीच संदीप उर्फ काला जठेरी को विवाह मंडप तक ले जाने की इजाजद दी, वहीं 13 मार्च को दिन के 10 बजे से दिन के 1 बजे तक गृह प्रवेश समारोह के लिए हरियाणा के जठेड़ी गांव ले जाने का निर्देश दिया है।
#WATCH पुलिस सुरक्षा के बीच गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच दिल्ली के मटियाला, द्वारका में होगी। वे अपनी शादी के लिए कस्टडी पैरोल पर हैं। pic.twitter.com/I8WB26zIoF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
#WATCH गैंगस्टर काला जठेड़ी आज दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच ‘लेडी डॉन’ अनुराधा से शादी करेंगे। pic.twitter.com/GOhPVEni2F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल
इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें
इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी
इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों