Arariya : बारात में की गई आतिशबाजी ने गांव में कोहराम मचा दिया। पटाखों से निकली चिंगारी से गांव के करीब 20 घर जल कर राख हो गये। यह दुखदायी घटना अररिया के सिकटी के ठेंगापुर गांव में बीती देर रात हुई। यहां जागीर पिपरा वार्ड नंबर 11 के रहने वाले प्रदीप राय की बेटी की शादी होने वाली थी। कुर्साकांटा के सिकटिया गांव के धीरेन्द्र सिंह का बेटा अनिल सिंह बैंड-बाजा और बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंच गया था। बारात मस्ती में झूम रहे थे। पटाखें भी फोड़े जा रहे थे। इसी दौरान एक बारातियों ने हवाई पटाखा फोड़ा। जिसकी चिंगाई पड़ोस के कृष्णदेव के घर पर गिरी। उसका फूस और एस्बेस्टस का घर जलने लगा। जब तक लोगों की नजर उस पर पड़ती, तब तक आग धधक उठी थी। लपटें भयावह हो चुकी थी। इधर गांववाले आग बुझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि बगल के सुमन सिंह का घर भी धधकने लगा। हालात बेकाबू होते देख सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब दो घंटे तक दमकल की गाड़ी स्पॉट पर नहीं पहुंची। तब तक आग ने करीब 20 घरों को अपनी जद में ले लिया था। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद धधकती आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी की घटना में कैश, जेवर, कपड़ा, बर्तन,अनाज सहित करीब एक करोड़ से अधिक की संम्पती जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना पर सीओ मनीष चौधरी, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास मौर्या, मुखिया प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, सरपंच प्रमोद मंडल, पूर्व सरपंच राजदेव राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, वार्ड सदस्य चंदन मंडल ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार का जायजा लिया। सीओ मनीष चौधरी ने बताया कि घटना स्थल का जायजा लिया गया। प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया करायी जायेगी। इधर, आग के कारण सोमवार को शादी रोक दी गई। मंगलवार को एक मंदिर में शादी कराई गई।
इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल
इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें