Ranchi : PM नरेन्द्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज (शुक्रवार) पहुंच रहे हैं। इसको लेकर रांची, सिंहभूम, पलामू और गुमला में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार PM मोदी शाम चार बजे चाईबासा पहुंचेंगे। यहां शाम छह बजे तक उम्मीदवार गीता कोड़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री सीधे चाईबासा से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां रांची में रोड शो करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार PM भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगे। इस दौरान रास्ते भर यानी हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक अरगोड़ा चौक, भाजपा प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक और कार्तिक उरांव चौक तक हजारों लोग PM का स्वागत करेंगे। भारत माता चौक से वाल्मीकि नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मारवाड़ी भवन गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे।
PM मोदी राजभवन में डिनर करने के बाद पीएम सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। चार मई की सुबहकरीब नौ बजे राजभवन से सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना होंगे। वो सुबह 10:30 बजे पलामू पहुंचेंगे। यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां PM दोपहर 12 बजे सिसई जाएंगे। यहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग दो बजे प्रधानमंत्री सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो दरभंगा के लिए रवाना हो जायेंगे।
ड्रोन उड़ाने पर रोक, इस रोड में नहीं चलेंगी गाड़ियां
इधर, PM मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक 500 मीटर के रेडियस में धारा 144 लगाया गया है। इन इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर भी रोक रहेगी। वहीं, हरमू रोड में दिन के तीन बजे से गाड़ियों का परिचालन बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें : CM योगी के रोड शो में बुलडोजर का काफिला… देखें…
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन लड़ेंगी चुनाव, कहां से… जानें