दमिश्क। सीरिया की हवाई सेना ने गुरुवार को इजाराइल के गोलन हाइट्स से दागी गई मिसाइल को बीच में ही रोक दिया।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार रात पूरे शहर में विस्फोट की आवाज सुनाई दी। इससे पहले 06 फरवरी को इजराइल की ओर से मिसाइल से हमला किया गया था जिसमें दमस्कस (ग्रामीण) के कुछ सैन्य स्थल प्रभावित हुए थे।
सिरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले में ईरान के समर्थन करने वाले 12 लड़ाके मारे गए थे। इस हमले ने सीरिया में ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को उजागर किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ गया है। इजराइल ने ईरान पर इजारइल सीमा के पास खुद को फंसानें का आरोप लगाया। इजराइल ने ईरानी टार्गेट के खिलाफ सीरिया में सैकड़ों हमले किए हैं।