Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ काम कर चुके विनोद सिन्हा पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस बात का ऐलान उन्होंने किया है। हालांकि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस बात का खुलासा नहीं किया है। जारी प्रेस रिलीज में विनोद सिन्हा ने कहा कि “मैं सेवा भाव से पांकी की महान जनता की मांग और राय पर तथा अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत इस चुनावी राजनीति में आया हूं, क्योंकि मेरा मकसद बाकी विधानसभा के विकास के नए आयाम खड़े करना है। जनता की समस्याओं का समाधान करने का मेरा यह प्रयास केवल सत्ता हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए है। मैं पार्टी के विकास में योगदान देना चाहता हूं ताकि हमारा क्षेत्र भी प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सके। हमारे युवा पलायन कर रहे हैं, इस स्थिति को मैं एक जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी सफलता मानता हूं। बाकी के युवाओं को आज अपने गांव और शहर से दूर जाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां रोजगार के अवसर नहीं है। पलायन को रोकने के लिए हमें अपने क्षेत्र में उद्योग लगाने होंगे, ताकि हमारे युवा यहीं रहकर अपने परिवारों के साथ एक सफल भविष्य बना सके। पांकी में शिक्षा और स्वास्थ्य का भी बुरा हाल है। आज यहां उच्च स्तरीय कॉलेज और अस्पतालों की कमी है। अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। मेरा मकसद है कि बाकी में ऐसे कॉलेजों और अस्पतालों का निर्माण हो जो हमारे युवाओं को बेहतर शिक्षा और हर परिवार को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करे।”
विनोद सिंह ने कहा कि “मैंने अब तक किसी भी पार्टी का चयन नहीं किया है। मैं किसी दल का नहीं, बल्कि जनता का उम्मीदवार हूं। मैं चुनाव उस पार्टी से लडूंगा जिस पार्टी के लिए जनता मुझे समर्थन देगी। इस बार जनता बदलाव चाहती है और मैं उसे सकारात्मक बदलाव को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। जनता के सहयोग से हम पार्टी में एक नई शुरुआत करेंगे, जिसमें सब का विकास और सब की भागीदारी होगी। इस बार का चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि यह पांकी के विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। जनता ही असली शक्ति है।
इसे भी पढ़ें : नेपाल में बड़ा हादसा, 18 भारतीय की द’र्दनाक मौ’त… देखें वीडियो