Sitamarhi : तेज तर्रार माने जाने वाले इंस्पेक्टर कुंदन कुमार नहीं रहे। उनकी डेड बॉडी उनके ही कमरे में फंदे पर लटकी हालत में मिली। मिली जानकारी के अनुसार फंदा गमछा का बनाया गया था। इंस्पेक्टर कुंदन कुमार सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना में बतौर थानेदार पोस्टेड थे। बीती रात करीब साढ़े दस बजे थाना परिसर स्थित उनके आवास पर उनकी डेड बॉडी मिली। डेड बॉडी मिलने की फैली खबर के बाद पुलिस महकमे में तहलका मच गया। सूचना आला आधिकारियों को दी गयी। मिली सूचना पर सीतामढ़ी पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी और सदर एसडीपीओ रामकृष्ण स्पॉट पर पहुंचे। डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
SP ने मीडिया को बताया कि इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के घरवालों को खबर कर दी गयी है। उनके कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। वैसे तो प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। पर यह सुसाइड है या कुछ और, पुलिस तफ्तीश कर रही है।
बता दें कि 2009 बैच के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार मूल रूप से पटना के विक्रम इलाके के रहने वाले थे। गुजरे आठ महीने पहले उनकी पोस्टिंग सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना में बतौर थानेदार की गयी थी। इससे पहले वे मुजफ्फरपुर के सदर थानेदार थे। वहीं उससे पहले वे कांटी थाना प्रभारी के पद पर पोस्टेड थे। इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के साथ काम करने वाले अधिकारियों का कहना है कि वो ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकते थे, वे एक बहादुर अफसर थे।
इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन का बाबूलाल पर पलटवार- “शर्म की बात है…” देखें क्या
इसे भी पढ़ें : वकील के पापा को मा’रा छुरा, फिर क्या हुआ… जानें
इसे भी पढ़ें : Tiger जयराम महतो ने जारी की दूसरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें : SP, DSP से लेकर थानेदार तक उतरे सड़क पर… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : दानवीर रतन टाटा नहीं रहे, झारखंड में राजकीय शोक
इसे भी पढ़ें : एक साथ मिली तीन फेरी वालों की डे’ड बॉडी, इलाके में सनसनी