Latehar : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले उग्रवादियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। बीते कल रात के अंधेरे में JPC यानी झारखंड प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों पांच हाईवा को फूंक डाला। इस दरम्यान उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की और पर्चा फेंक फरार हो गये। उग्रवादियों ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। घटना लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बालूमाथ साइडिंग में कोयला डंप कर ट्रक/हाईवा वापस कोलियरी की ओर लौट रहे थे। इसी दरम्यान लात जंगल में करीब एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादियों ने ट्रकों को रोका। ड्राइवरों को उतारकर दम तक कूटा और फिर गाड़ियों में आग लगा दी। उग्रवादियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए लगभग 15 राउंड गोलियां दागी। उसके बाद पर्चा फेंक कर उग्रवादियों ने कोयला कंपनी को धमकी दी कि बिना संगठन से बात किये काम किया तो अंजाम बुरा होगा। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गये।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम स्पॉट पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि जेपीसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इलाके को सील कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इसे भी पढ़ें : बीवी को बेसुध कर दोस्त से कराया रे’प, फिर…
इसे भी पढ़ें : 30 हजार जवान संभालेंगे कल 38 विस क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान
इसे भी पढ़ें : अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण, बिना जांच एक भी गाड़ी न हो पार : DC
इसे भी पढ़ें : वोटिंग से ठीक पहले JMM को तगड़ा झटका… जानें क्या