New Delhi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। NEET (UG) का उपयोग देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट लेवल के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा, जिसमें BAMS, BUMS और BSMS जैसे आयुष पाठ्यक्रम शामिल हैं।
इसके अलावा, यह परीक्षा राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी अनिवार्य है। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के तहत BSc नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भी NEET (UG) योग्यता प्राप्त करना आवश्यक होगा।
NEET परीक्षा अंडर ग्रेजुएट मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की एकीकृत प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे। पिछले वर्ष, NEET 2024 में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जो कि एक नया रिकॉर्ड है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें।
इसे भी पढ़ें : समाधान नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन : अजय राय
इसे भी पढ़ें :रांची से गायब हुयी दोनों बहनों की पूरी कहानी, सुनें SSP की जुबानी
इसे भी पढ़ें :इलाज के नाम पर लॉज में बुक किया रूम, फिर…
इसे भी पढ़ें :CM नीतीश ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात, क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें :झारखंड में सता रही ठंडी हवाएं…जानें कितना गिरा पारा
इसे भी पढ़ें :झारखंड में चार महीने के भीतर करायें निकाय चुनाव : हाई कोर्ट
इसे भी पढ़ें :मां-बाप को कहां अंदाजा था कि दामन पर खुरेंच लगायेंगी दोनों बेटियां