खूंटी। तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने तोरपा विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है। इस वैश्विक महामारी से बचाव का सिर्फ एक ही उपाय है अपने घरों में रहना। उन्होंने कहा कि यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर तोरपा विधानसभा क्षेत्र में उत्पन्न स्थिति पर वे लगातार नजर बानाये हुए हैं। कोचे मुंडा ने रविवार को फोन से बातचीत में कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों से मोबाइल के माध्यम से लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के जो मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गये हैं, उनकी स्थिति की भी जानकारी लेकर उन्हें सहायता उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ध्यान देते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करना ही होगा।