रांची। पृथ्वी दिवस के अवसर पर बुधवार को झारखण्ड विधानसभा परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद द्वारा कल्पतरू वृक्ष का रोपण किया गया। जिसमें विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज, रंजीत कुमार, रामनिवास दास, धनेश्वर राणा, उप सचिव नवीन कुमार, अवर सचिव सुरेश रजक, दीपेन्द्र कुमार, रवि प्रसाद सहित अन्य विधानसभा कर्मी सचिदानंद सिंह, कमलेश सिंह ने भाग लिया। झारखंड विधानसभा के सचिव महेन्द्र प्रसाद ने इस उपलक्ष्य में कहा कि आज पर्यावरण विभिन्न प्रकार के प्रदूषण संकट से गुजर रहा है हम सभी का दायित्व है कि हम अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें और पृथ्वी को स्वच्छ रखने में सहभागी बनें। उक्त कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए परस्पर दूरी का पूरा ख्याल रखा गया, साथ ही दास्ताने सेनेटाइजर का उपयोग भी किया गया।
Previous Articleहजारों लोगों ने सेवा भारती, सनातन विद्या निकेतन में किया भोजन
Next Article आरएसएस सेवा विभाग का नि:शुल्क भोजन वितरण शिविर शुरू