Gujrat : पिकनिक मनाने गये 14 स्कूली बच्चे और दो शिक्षकों की हरनी झील में डूब जाने से मौत हो गई। वहीं 9 बच्चे और दो शिक्षकों को झील से निकाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कई बच्चे अब भी लापता हैं। मौके पर NDRF और फायर बिग्रेड की टीम राहत कार्य में जुटी है। दिल को झकझोर देने वाला यह हादसा हरनी झील में एक नाव के पलट जाने के चलते हुआ। नाव पर कुल 27 बच्चे सवार थे। झील के पास चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे आहत बच्चों के नाते-रिश्तेदारों का हाल देख वहां मौजूद हर किसी के आंखों में आंसू छलक आये। घरवाले बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसको लेकर हंगामा भी हुआ। यह बड़ा हादसा गुजरात के वडोदरा में हुआ। हादसे के बाद PM नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहरा दुख जताया है। PMO ने मृतक के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं गुजरात के CM भूपेन्दर पटेल तुरंत घटनास्थल हरनी मोटनाथ झील पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने CM से घटना की पूरी जानकारी ली है।
#WATCH | Gujarat: A boat carrying children capsized in Vadodara’s Harni Motnath Lake. Rescue operations underway. pic.twitter.com/gC07EROBkh
— ANI (@ANI) January 18, 2024
घटना को लेकर अबतक जो खबरें आई है, उसके अनुसार, वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के 23 बच्चे और 4 शिक्षक पिकनिक मनाने के लिए हरनी झील गये थे। लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के लिए सभी बच्चे और शिक्षक नाव में एक तरफ आ गये, इससे नाव बेकाबू होकर पलट गई। नाव में सवार बच्चे और शिक्षकों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। चीख-पुकार सुन आसपास से जुटे लोग कुछ बच्चों को डूबने से बचा लिया। वडोदरा के जिला कलेक्टर एबी गौड़ ने मीडिया को बताया कि नाव पर 27 बच्चे थे। हादसे के बाद बचाये गये बच्चों और शिक्षकों को जाह्नवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हम अन्य लोगों का पता लगाने और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : सिर और गर्दन के बीच 3 किलो का ट्यूमर, यहां हो गया मुफ्त में इलाज
इसे भी पढ़ें : ई-रिक्शा पर निकली 101 जोड़े की बारात, गजब का नजारा… देखें
इसे भी पढ़ें : एक्शन में हजारीबाग डीसी, जमीन कब्जा मुक्त कराने वास्ते क्या किया… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में सनसनी… जानें क्यों