Sunday, 7 July, 2024 • 03:56 am

News Samvad : अब कोई भी, कहीं भी और कभी भी प्राइवेट कोचिंग सेंटर नहीं खोल पायेगा। वहीं, 16 साल से कम के उम्र के बच्चों को पढ़ाई के लिये कोचिंग सेंटर में दाखिला नहीं होगा। मनमानी फीस वसूलने पर भी लगाम लगेगा। प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स की मनमानी को रोकने के लिये केंद्र सरकार नई गाइडलाइंस जारी किया है। देश भर में NEET या JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के बढ़ते सुसाइड मामलों और बेलगाम कोचिंग सेंटर्स की मनमानी को रोकने के लिहाज से यह नई गाइडलाइंस लाई गई है। गाइडलाइन के अनुसार, IIT, JEE, MBBS, NEET जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिये सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। वहीं फायर बिग्रेड और भवन सुरक्षा संबंधी NOC जरूरी होगी। परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के दबाव को लेकर बच्चों की भलाई के लिये तनाव और डिप्रेशन से उन्हें बचाने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता भी उपलब्ध कराना होगा। केंद्र सरकार ने ये मॉडल गाइडलाइन प्रोपोज की है।

नियम तोड़ा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

गाइडलाइन का पालन नहीं करने कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन न कराने और नियम और शर्तों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना देना होगा। कोचिंग सेंटर पहले उल्लंघन के लिए 25 हजार, दूसरी बार एक लाख और तीसरी बार सेंटर को रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर भारी जुर्माना के लिए तैयार रहना होगा।

10 दिन के भीतर वापस होगी फीस

गाइडलाइन के मुताबिक, कोर्स की अवधि के दौरान फीस नहीं बढ़ाई जा सकेगी। किसी छात्र ने पूरा भुगतान करने के बावजूद कोर्स को बीच में छोड़ने का आवेदन किया है तो पाठ्यक्रम की शेष अवधि का पैसा वापस करना होगा। रिफंड में हॉस्टल और मेस फीस भी शामिल होगी।

इसे भी पढ़ें : सिर और गर्दन के बीच 3 किलो का ट्यूमर, यहां हो गया मुफ्त में इलाज

इसे भी पढ़ें : ई-रिक्शा पर निकली 101 जोड़े की बारात, गजब का नजारा… देखें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में हजारीबाग डीसी, जमीन कब्जा मुक्त कराने वास्ते क्या किया… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में सनसनी… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में साहिबगंज पुलिस, 15 दिनों में क्या किया… देखें

इसे भी पढ़ें : ED कर रही BJP कार्यकर्ता की तरह काम : सुप्रियो भट्टाचार्य

इसे भी पढ़ें : बिहार के शाहबाज और बीवी-बच्चों के साथ पटियाला में क्या हो गया… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version