Bihar : बिहार दिवस 2025 के अवसर पर CM नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और राज्यवासियों को नई सौगातें दीं। उन्होंने मीठापुर-महुली पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जिसकी लंबाई 11 किलोमीटर है और इसे अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

CM ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ किया, जिससे बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी और पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों का आवागमन भी सुगम होगा। उन्होंने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का भी निरीक्षण किया और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, नीतीश कुमार ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया और पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

CM ने एमएलए और एमएलसी आवास परिसर का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। नए आवास परिसर में विधान पार्षदों के लिए 75 फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं और 246 फ्लैट विधायक के लिए बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि विधायक और विधान पार्षदों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई और वृक्षारोपण पर भी ध्यान देने की बात कही। इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं की सतत निगरानी और समय पर पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इसे भी पढे़ं : चाईबासा के इस जंगल में IED ब्लास्ट, दो जख्मी जांबाज एयरलिफ्ट

इसे भी पढे़ं : बिहार दिवस पर गांधी मैदान में भव्य समारोह, 26 मार्च तक चलेगा महोत्सव

इसे भी पढे़ं : मंत्री के सदन का बयान CM के आश्वासन को कटघरे में खड़ा करने वाला : अजय राय

इसे भी पढे़ं : राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उठा रहे ठोस कदम : CM

Show comments
Share.
Exit mobile version