Garhwa (Nityanand Dubey) : एक पटाखे की दुकान आज यानी सोमवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे धधक उठी। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटें आसमान छूने लगी। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। आग लगने की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के दुकानदार और वहां से आने-जानेवाले लोग भागकर अपनी जान बचा रहे थे। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद धधकते आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक पांच लोग बेतरह झुलस चुके थे। झुलसने वालों में दुकानदार और तीन बच्चों समेत पांच लोग शामिल थे। जल्दबाजी में झुलस चुके लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस धधकती आग में जिन लोगोंकी जान ली उनमें 46 साल के दुकानदार कुश कुमार के अलावा 32 साल का अजीत केसरी, सात साल का भोला केसरी, नौ साल का नमन केसरी और पंद्रह साल की सुशीला केरकेट्टा शामिल थे। दिल दहलाने वाली घटना गढ़वा के रंखा थना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार से सामने आयी है। दुकान में आग कैसे लगे, इस बात का खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया था।
इसे भी पढ़ें : “रांची-पतरातू से लेकर कोलकाता-नागपुर तक अंजाम भुगतना होगा”, कुख्यात मयंक सिंह की धमकी वायरल
इसे भी पढ़ें : बरलंगा थानेदार और एएसआई सस्पेंड, SP अजय कुमार ने लिया एक्शन
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के कई कार्यकर्ता BJP के लिए कर रहे काम, होगी कार्रवाई : के राजू
इसे भी पढ़ें : न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की शानदार जीत, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी
इसे भी पढ़ें : “पापियों को हक नहीं कि लें परीक्षा तेरी”, अंबा प्रसाद का वीडियो VIRAL… देखें
इसे भी पढ़ें : “लोडिंग बंद रखें, नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी”, कुख्यात मयंक सिंह का धमकी भरा पोस्ट वायरल
इसे भी पढ़ें : राजधानी में बड़ा कांड करने से पहले धराये कालू लामा गैंग के गुंडे, SP क्या बोले… देखें