News Samvad : राजधानी लखनऊ में सोमवार को योगी सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, शहरी विकास और कर्मचारी कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।

मुख्य निर्णय:

  1. बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना

    • बलिया में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया। इसके लिए 14.05 एकड़ भूमि का नि:शुल्क हस्तांतरण किया गया।
    • मेडिकल कॉलेज का निर्माण 12.39 एकड़ में होगा, जबकि शेष भूमि पर चित्तू पांडेय की मूर्ति का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
  2. बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज

    • बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 4570 वर्ग मीटर भूमि का हस्तांतरण किया गया।
    • यह भूमि राजकीय कृषि विद्यालय के नाम पर दर्ज है और ग्राम वलीपुरा में स्थित है।
  3. सैफई में ऑब्स एंड गायनी ब्लॉक

    • उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में ऑब्स एंड गायनी ब्लॉक के निर्माण के लिए 23217.17 लाख रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
    • इसमें 300 बेड का अस्पताल और पीडियाट्रिक ब्लॉक भी शामिल होगा।
  4. गेहूं खरीद की समय सीमा

    • प्रदेश में गेहूं की खरीद 17 मार्च से 15 जून 2025 तक की जाएगी।
    • इसके लिए लगभग 6,500 क्रय केंद्र खोले जाएंगे, जहां खरीद केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 2425 रुपये के समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
  5. महर्षि दधीचि कुंड का विकास

    • हरदोई में महर्षि दधीचि कुंड के आसपास पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 0.850 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर्यटन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित की जाएगी।

इसके अलावा, सरकार ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी परिषद में 25 साल से कार्यरत सात कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया।

इसे भी पढ़ें : “रांची-पतरातू से लेकर कोलकाता-नागपुर तक अंजाम भुगतना होगा”, कुख्यात मयंक सिंह की धमकी वायरल 

इसे भी पढ़ें : “पापियों को हक नहीं कि लें परीक्षा तेरी”, अंबा प्रसाद का वीडियो VIRAL… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version