News Samvad : बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। बैंक ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कुल 4000 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है।

आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य (UR), ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए: 800 रुपये
  • एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए: 600 रुपये
  • पीडब्ल्यूबीडी (विकलांग उम्मीदवार) के लिए: 400 रुपये

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और स्टेट-स्पेसिफिक लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट शामिल हैं।

मंथली सैलरी

  • मेट्रो/शहरी ब्रांच के लिए: 15,000 रुपये प्रति माह
  • ग्रामीण/अर्ध-शहरी ब्रांच के लिए: 12,000 रुपये प्रति माह

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version