Ranchi : RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च 2025 (सोमवार) को सार्वजनिक छुट्टी होने के बावजूद सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे। यह कदम वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक समापन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इसको लेकर RBI की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
RBI द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी रसीदों और भुगतानों की समुचित लेखा व्यवस्था के लिए विशेष क्लियरिंग ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके तहत, सरकारी चेकों के निपटान के लिए 31 मार्च को विशेष क्लियरिंग आयोजित की जाएगी, जिसके लिए भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (DPSS) आवश्यक निर्देश जारी करेगा।

हालांकि, RBI ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपने कर भुगतान से जुड़े लेन-देन को समय पर पूरा करें ताकि अंतिम समय की असुविधा से बचा जा सके। इसके साथ ही, एजेंसी बैंकों को वार्षिक समापन के लिए अलग से निर्देश दिए गए हैं। 31 मार्च को ईद उल फितर की वजह से सिर्फ हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे। लेकिन वित्तीय वर्ष के अंत में सरकारी ट्रांजैक्शंस की सही रिकॉर्डिंग के लिए RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को काम करने का निर्देश दिया है ताकि सरकार से जुड़े सभी वित्तीय लेन-देन समय पर पूरे किए जा सकें।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में जल संकट से निपटने को प्रशासन ने कसी कमर, रांची DC ने दिये कई निर्देश

इसे भी पढ़ें : एक्शन में SP, 6 ASI सहित 11 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : एक्शन में रांची DC, ऑन द स्पॉट कर गये हर समस्या का समाधान

इसे भी पढ़ें : मा’रे गये गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश को कोर्ट से झटका

इसे भी पढ़ें : पांडेय गिरोह के दो गुंडे धराये, टारगेट में थे यहां के कोयला कारोबारी

Show comments
Share.
Exit mobile version