New Delhi : कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लंदन में भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों ने फिल्म देख रहे दर्शकों को डराने और धमकी देने का प्रयास किया। इस घटनाक्रम पर भारत सरकार ने गंभीर चिंता जताई है।
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चयनात्मक रूप से लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “जो लोग इस स्वतंत्रता का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
जायसवाल ने बताया कि भारत सरकार ने यूके सरकार के साथ हिंसक विरोध और धमकी से संबंधित मुद्दों को लगातार उठाया है। उन्होंने कहा, “हमने उन रिपोर्ट्स को देखा है, जिनमें कहा गया है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग को कई हॉल में बाधित किया गया।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि यूके सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। “लंदन में हमारा हाई कमीशन हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा के लिए नियमित संपर्क में है,” उन्होंने कहा। भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत और उसके नागरिकों के खिलाफ ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें :‘सोना’ ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, जानें कितना भागा रेट
इसे भी पढ़ें :सस्ता हुआ पैकेट वाला ये दूध, कितना गिरा रेट… जानें
इसे भी पढ़ें : दो महिलाओं ने एक-दूसरे से की शादी, पति की प्रताड़ना से तंग आकर लिया फैसला
इसे भी पढ़ें :सेना की फैक्ट्री में ब्लास्ट, दहला इलाका… जानें कहां