Dumka : एक बकरी की मौते के बाद बवाल हो गया। बात पुलिस तक पहुंच गयी। वकील की जिद पर बकरी का पोस्टमार्टम तक करवाना पड़ा। इल्जाम है कि बकरी को जहर देकर मारा गया है। बकरी के मालिक मोहम्मद अंसारी दुमका कोर्ट में वकील हैं। घटना दुमका के दुधानी मोहल्ले से सामने आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानी गुरुवार को एक बकरी संदिग्ध हालत में मरी मिली। बकरी की मौत के बाद उसके मालिक वकील मोहम्मद अंसारी सीधे नगर थाना पहुंच गये। वकील ने अपने पड़ोसी पर बकरी को जहर देकर मारने का इल्जाम लगाया। साथ ही बकरी की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गये। इसके बाद वकील की पत्नी रीना खातून के बयान पर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गयी। दर्ज शिकायत के अनुसार पड़ोस में रहने वाली एक महिला शबनम बीवी ने रीना खातून से 30 हजार रुपये बतौर कर्ज लिये थे। उसने यह रकम घर बनाने के वास्ते लिये थे। रीना जब पैसे वापस मांगती तो शबनम और उसके घरवाले लफड़ा-झगड़ा करने लगते। साथ ही धमकी भी दी जाती थी। रीना खातून का इल्जाम है कि शबनम बीवी और उसके घरवालों ने मिलकर उसकी बकरी की हत्या की है। वहीं, घर में लगे CCTV को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इधर, शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना पहुंचे वकील की जिद पर नगर थाना की पुलिस ने बकरी की डेड बॉडी को पशुपालन विभाग भेज दिया। वहां से बकरी की लाश को जिला गव्य विभाग भेज दिया गया, जहां डॉ अवध कुमार झा ने पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर झा ने बताया कि दो से तीन रोज के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जायेगी।
वहीं, मामले में दुमका के नगर थानेदार अमित लकड़ा ने बताया कि अधिवक्ता की पत्नी रीना खातून ने लिखित आवेदन दिया है। पड़ोस के कई लोगों पर बकरी को जहर देकर मार देने का इल्जाम लगाया है। जरूरी तफ्तीश के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
इसे भी पढ़ें : DTO से लेकर DC तक पहुंचे नामकुम के आर्मी ग्राउंड… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : ‘मंईयां’ लाभुकों की बल्ले-बल्ले, जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये
इसे भी पढ़ें : घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना
इसे भी पढ़ें : बेटी को आया गुस्सा, कर डाला बाप का…
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत से आला अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत का ऐलान- खरसावां शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी
इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज
इसे भी पढ़ें : नये साल की पहली सुबह सिमडेगा जेल में रेड, यहीं कैद है आमन साहू का खास
इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज