Patna : बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला पटना के पालीगंज से सामने आई है। जहां एक गैस टैंकर से पुलिस ने लाखों का विदेशी शराब बरामद किया है। Liquor (smuggling in Bihar) पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फिल्म “पुष्पा” स्टाइल में यानी एलपीजी गैस टैंकर में भर कर में चोरी-छिपे लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब की तस्करी (Liquor smuggling) की जा रही है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा कि पालीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई थी। पुलिस और मद्य निषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप को दूसरे राज्य से बिहार लाया जा रहा है। (Liquor smuggling in Bihar) ऐसे में पटना मद्य निषेध की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए गैस टैंकर को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख गैस टैंकर का ड्राइवर और खलासी अचानक टैंकर छोड़ फरार हो गया।

इधर, मद्य निषेध टीम ने जब टैंकर की तलाशी ली तो उसके अंदर से विदेश शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया। वहीं, जांच के दौरान पटा चला कि गैस टैंकर का रजिस्ट्रेशन नागालैंड का है। वहीं, शराब पंजाब निर्मित बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने गैस टैंकर सहित शराब की खेप को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा कि इसकी कीमत लाखों में आंकी गई है।

इसे भी पढ़ें : PM मोदी का बड़ा ऐलान, अब 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त

इसे भी पढ़ें : चार्ज लेते एक्टिव मोड में रिम्स के नये निदेशक, क्या बोल गये… जानें

इसे भी पढ़ें : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारी इधर से उधर… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश, ओला भी गिरेगा… जानें

इसे भी पढ़ें : बिहार में येलो अलर्ट, बारिश के साथ ओलावृष्टि… जानें कब और कहां

इसे भी पढ़ें : दो मंत्रियों के साथ हुई सीएम चंपई की दूसरी कैबिनेट बैठक, 25 प्रस्तावों पर मुहर

इसे भी पढ़ें : झमाझम बारिश से भीगा झारखंड, कल गिरेगा ओला, मौसम वैज्ञानिक क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : सीएम चंपई सोरेन ने बांटे 825 करोड़ रुपए… जानें किसको

इसे भी पढ़ें : सड़क पर उतरे हजारों गुस्साए किसान, धारा 144 लागू… जानें कहां

Show comments
Share.
Exit mobile version