Patna : बिहार की पटना पुलिस ने एनकाउंटर में दो क्रिमिनल्स को मार गिराया है। बीती रात हुये इस एनकाउंटर में SI यानी दारोगा को भी गोली लग गयी। जख्मी दारोगा को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एनकाउंटर फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में हुई थी। जांच के लिए FSL की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। बदमाशों के पिस्टल को सीज कर लिया गया है।

पूरे मामले पर पटना पश्चिमी के टाउन SP शरत आरएस ने बताया कि पटना में पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थीं। डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल की मदद से टीम लगातार इसके पीछे लगी हुई थी। इसी बीच सोमवार को सूचना मिली कि फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी टीम में कई थानेदार शामिल थे।

टाउन SP ने बताया कि पुलिस की टीम डकैतों की गिरफ्तारी के लिए हिंदूनी गांव पहुंची थी। पुलिस को देखकर 10 की संख्या में रहे डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लग गयी। घायल SI को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चेतावनी देने के बाद जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गयी है। दोनों बदमाश नालंदा जिले के रहने वाले थे। एक बदमाश की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार मंटू कुमार भी नालंदा का ही रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। हिंदूनी गांव में स्थित धान के गोदाम में डकैती करने के लिए डकैत पहुंचे थे। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती

Show comments
Share.
Exit mobile version