Palamu : बीते कल जहां एक कारोबारी का मर्डर हुआ था, वहां आज फिर एक बड़ा कांड हो गया। हथियारबंद तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) में धावा बोलकर वहां से 4 लाख 40 हजार रुपये लूट लिये। CSP संचालक नागेन्द्र कुमार यादव को हथियार का डर दिखाकर इस लूट कांड को अंजाम दिया गया। पलामू के छतरपुर बाजार में दिन दहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद से लोगों में खौफ है। गुजरे 24 घंटे पहले छतरपुर बाजार में हरिहरगंज के व्यवसायी शुभम गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के प्रति लोगों में गुस्सा है। गुस्साये लोग आज सड़क पर उतर आये और बढ़ते क्राइम को रोकने की डिमांड रखी।

CSP संचालक और मौके पर मौजूद ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर लुटेरे बड़े आराम से वहां से भाग निकले। दिन-दहाड़े साढ़े बारह बजे वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में नोट का एक गड्डी छतरपुर-पांडू रास्ते पर इमली के पास गिर गया। उसे उठाने लुटेरे दोबारा लौटे। तब वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने गिरे नोट के बारे में पूछा तो लुटेरों ने उन्हें बताया कि भट्टे पर मजदूरों को पेमेंट देने जा रहे हैं। ग्रामीणों को चकमा देकर अपराधी भाग निकले। कुछ ही देर बाद पीछे-पीछे भागते CSP संचालक वहां पहुंचे, तब लुटेरे भाग चुके थे। संचालक नागेन्द्र का मोबाइल अपराधियों ने फेंक दिया था, जिसे खोज निकाला गया। मौके-ए-वारदात नौडीहा-खजुरी के मुखिया हरेन्द्र सिंह भी पहुंचे। कुछ लोगों को इल्जाम था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। मुखिया ने कहा कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खजुरी पुलिस पिकेट हैं, ऐसे में पुलिस का घटनास्थल पर देर से आना, दुखद है। पुलिस लुटेरों की खोज में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी।

इसे भी पढ़ें : सिर और गर्दन के बीच 3 किलो का ट्यूमर, यहां हो गया मुफ्त में इलाज

इसे भी पढ़ें : ई-रिक्शा पर निकली 101 जोड़े की बारात, गजब का नजारा… देखें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में हजारीबाग डीसी, जमीन कब्जा मुक्त कराने वास्ते क्या किया… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में सनसनी… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में साहिबगंज पुलिस, 15 दिनों में क्या किया… देखें

इसे भी पढ़ें : ED कर रही BJP कार्यकर्ता की तरह काम : सुप्रियो भट्टाचार्य

इसे भी पढ़ें : साइबर क्रिमिनल्स को बोकारो पुलिस की तीखी चोट

Show comments
Share.
Exit mobile version