New Delhi :  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के कारण यह हादसा हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दिन रात करीब 8:45 बजे घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी। कुछ समय बाद एक और घोषणा की गई कि ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी। इस अचानक बदलाव के कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उस समय प्लेटफॉर्म पर मगध एक्सप्रेस और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थीं, जिससे पहले से ही भीड़ मौजूद थी। यात्रियों ने प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज के जरिए चढ़ने की कोशिश की, जबकि अन्य यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। इस धक्का-मुक्की के बीच कुछ लोग गिर गए, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि घटना से दो घंटे पहले स्टेशन पर 2600 जनरल टिकट बेचे गए थे, जबकि सामान्यतः एक दिन में 7000 टिकट बिकते हैं। इस दिन कुल 9600 टिकट बेचे गए थे, जिससे भीड़ और बढ़ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की जगह नहीं थी। कुछ यात्रियों ने कहा कि कन्फर्म टिकट वाले भी डिब्बे में नहीं घुस सके। इसके अलावा, ट्रेनों के कैंसिल और लेट होने के कारण भी स्थिति और बिगड़ गई थी।

इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की गंभीरता को उजागर किया है, और इसके बाद रेलवे प्रशासन को सुधार की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है।

इसे भी पढे़ं : एक्शन में SP, 11 पुलिस अधिकारियों की रोक दी Salary… जानें क्यों

इसे भी पढे़ं : लैंड करते ही पलट गया प्लेन, उल्टा लटके दिखे पैसेंजर्स… देखें वीडियो

Show comments
Share.
Exit mobile version