रांची । नए साल को लेकर राज्य के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को अपने अपने जिले के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया हैं। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थानों, पार्क, फॉल, डैम सहित सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
नए वर्ष को लेकर रांची के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक्स फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी पार्को एवं पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल दशम फॉल रॉक गार्डन पतरातू घाटी से कई पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथी नशे की हालत में पकड़े गए वाहन सवार को सीधे मेडिकल कराकर इतवारा लगाया जाएगा।
एसएसपी ने आम लोगों से खुद से चुने हुए पिकनिक स्पॉट और सुनसान जवान पर जाने से बचने की अपील की है। एसएसपी ने कहा कि वह इसी जगह पर ही पिकनिक बनाए जहां हमेशा से पिकनिक स्पॉट रहा हो और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई हो सुनसान जगहों पर रूके रहना खतरनाक हो सकता है । इन जगहों पर अपराधियों की नजर होती है। पुलिस चिन्हित जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराती है। हालांकि जो चिन्हित नहीं किए गए हैं ।वहां पुलिस की पहुंच नहीं होती है ।ऐसे में अपराधी वहां सक्रिय रहते हैं। घूमने गए लोगों को पुलिस की सुरक्षा के बावजूद सतर्कता और सावधानी जरूरी है।