आज बच्चों के सीखने पर नहीं उनके मार्क्स पर ध्यान दिया जाता है. ऐसा करने से बच्चे प्रेशर में आ जाते हैं. वहीं आज हम आपको ऐसी शख्सियतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नंबर्स की पीछे नहीं भागे और न ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. फिर भी सक्सेसफुल लोगों में गिने जाते हैं.
बिल गेट्स
आज जिस कंप्यूटर के बिना हम जिंदगी को कठिन मानते हें, उसे बनाने वाले बिल गेट्स भी होनहार स्टूडेंट की लिस्ट में शामिल नहीं थे. स्कूल शिक्षा के बाद उन्होंने कॉलेज का मुंह तक नहीं देखा. आज वो दुनिया के चुनिंदा रईसों में एक हैं.
स्टीव जॉब्स
आज हर कोई अपने हाथ में आईफोन चाहता है. एप्पल कंपनी का ये उत्पाद महंगा होकर भी लोगों की पहली चाहत है. क्या आपको पता है कि इसे बनाने वाले स्टीव जॉब्स भी कॉलेज ड्रॉप आउट हैं.
मार्क जकरबर्ग
आज सारी दुनिया पर फेसबुक का क्रेज है. उसके मालिक मार्क जकरबर्ग को भी कॉलेज छोड़ना पड़ा था. एक लड़की को खोजने के लिए उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट बनाई. जिसे दुनिया फेसबुक के नाम से जानती है.
कपिल देव
देश को क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. पढ़ाई में अच्छे ना होने की वजह से उन्हें खूब ताने मिलते थे. लेकिन क्रिकेट के लिए उन्होंने स्कूली पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया था.
मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी जो देश के नंबर वन रईस हैं. मुकेश अंबानी ने Stanford University में MBA में एडमिशन लिया था, लेकिन एक साल के बाद पढ़ाई छोड़ दी. वो अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाये थे.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर का भी पढ़ने लिखने में बिल्कुल मन नहीं लगता था. देश को जीत के इतने ताज दिलाने वाले सचिन सिर्फ 10वीं तक पढ़े हैं.
अल्बर्ट आइंस्टीन
दुनिया को Theory of Relativity दे गए मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को बचपन में मंद बुद्धि का बालक समझा जाता था. महज 15 साल की उम्र में ही उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था. स्कूल में हमेशा कम अंक प्राप्त करने वाला यह बच्चा सात साल की उम्र तक पढ़ भी नहीं पाता था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह आगे चलकर फिजिक्स में नोबेल प्राइस जीतेगा.