इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लियाकतपुर में गुरुवार को तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाके के बाद लगी आग में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। इस दौरान एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद बोगी में आग लग गई।

इस हादसे में तीन बोगी नष्ट हो गई हैं। इन बोगियों में एक बिजनेस क्लास और दो इकोनॉमी क्लास की हैं।डिस्ट्रिक्ट रेस्क्यू सर्विस के हेड बकीर हुसैन ने माना है कि हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शवों का पहचान डीएनए के जरिए की जाएगी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दस मृतकों की पहचान हो गई है। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि हादसा सिलेंडर में हुए धमाके के कारण हुआ।

पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने जियो न्यूज को बताया है कि ट्रेन की बोगी में खाना बनानेवाले दो चूल्हों में आग लग गई। ज्यादातर लोगों की जान ट्रेन से कूदने के कारण हुई है। हादसे की वजह से रुके हुए रेल आवागमन को दो घंटे के भीतर चालू कर दिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version