पटना. बिहार के 38 में से 31 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। शिवहर में कोरोना का पहला मरीज मिला है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 503 पहुंच गया है। अब तक चार लोगों की मौत हुई है और 124 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
रविवार को बिहार में कोरोना के 22 मरीजों की पुष्टि हुई। भागलपुर के 6, पश्चिमी चंपारण के 5, पूर्वी चंपारण के 4, बक्सर के 3, कटिहार-शिवहर-कैमूर-सीवान में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मुंगेर सबसे ज्यादा प्रभावित
बिहार में सबसे ज्यादा केस मुंगेर जिले में है। यहां अब तक कोरोना के 95 मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में जिले से कोई नया केस नहीं आया है। मुंगेर में कोरोना से एक युवक की मौत हुई है और 21 लोग रिकवर हो चुके हैं।