रांची। झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मंगलवार को बारिश हो रही है। हल्के से मध्यम दर्जे की हो रही बारिश से धान की खेती को फायदा मिलने की उम्मीद है। वहीं मौसम पूर्वानुमान में 15 अगस्त को भी कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी गयी है। 15 अगस्त को होने वाली बारिश से कई जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावित हो सकते है।
मौसम पूर्वानुमान में 13 अगस्त और 14 अगस्त को राज्य के मध्य हिस्से, दक्षिणी हिस्से और उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मॉनसून झारखंड में सक्रिय रहा, इस दौरान सबसे अधिक बारिश 74 मिमी बरकीसराई में दर्ज की गयी। इसके अलावा मसानजोर व पुटकी में 50मिमी, कोडरमा, पंचेत, कोनार में 40-40 मिमी, चक्रधरपुर,चांडिल, राजमहल, महेशपुर, कुरू, तिलैया, पालकोट , चतरा व जरीडीह में 30-30मिमी बारिश हुई।
इधर,राज्य में 1 जून से 13अगस्त तक सामान्य से 34 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है। सूबे में इस दौरान सामान्य तौर पर 433 मिमी हुई है, जबकि औसत रूप से 655मिमी बारिश हुई है। सबसे खराब स्थिति गोड्डा जिले की है,जहां सामान्य से 61 फीसदी कम बारिश हुई है, वहीं खूंटी में 53, पाकुड़ में 52, गढ़वा में 50 और चतरा में सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है।