रांची। भारतीय जनता पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने पुलिसिया जांच में कोताही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को रांची के जगरनाथपुर थाने का घेराव किया। थाने का घेराव कर रहे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रांची के अध्यक्ष कृष्ण कांत राम ने बताया कि अप्रैल 2018 में पूर्व पार्षद चंदा देवी के आवास के सामने से बोलेरो गाड़ी चोरी हुई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन चंदा देवी ने अपने स्तर से गाड़ी का पता लगा कर थाने को सूचना दी गयी, लेकिन आज तक उनकी गाड़ी वापस नहीं मिल पायी है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि चोरी की गयी पावापुरी ओपी में है, तो हटिया के डीएसपी से भी मिलकर कार्रवाई का आग्रह किया और वाहन वापस दिलाने आग्रह किया गया, लेकिन अब तक वाहन नहीं मिलने से थाने के घेराव के लिए मजबूर होना पड़ा।
इधर,जगरनाथपुर थाना प्रभारी ने अपने उपर भ्रष्टाचार और कोताही बरतने के लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि व्यक्तिगत कारणों से उनपर आरोप लगाया जा रहा है, कानूनी प्रक्रिया के तहत ही जब्त वाहन को वापस लाया जा सकता है,इसके लिए कोई गवाह नहीं मिलने के कारण विलंब हुआ है।